Arun jaitley death news नही रहे अरुण जेटली जी in hindi soch

Arun jaitley death news नही रहे अरुण जेटली जी in hindi soch






Arun jaitley death news

Arun jaitley death news

Arun jaitley death news


नही रहे अरुण जेटली जी

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली जी का आज 24 अगस्त लगभग 12 बजे दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया ।
अरुण जेटली जी लंबे समय से बीमार थे। उनको सांस लेने में परेशानी हो रही थी।
अरुण जेटली जी को 9 अगस्त को AIIMS में भर्ती कराया गया था। उनका 66 साल की उम्र में निधन हुआ ।
अरुण जेटली जी के निधन की खबर से पूरे भारतीय जनता पार्टी में शोक का माहौल है।
अरुण जेटली जी के  निधन की खबर के बाद  ग्रह मंत्री अमित शाह जी भी वहाँ आ रहे है।
अरुण जेटली जी के पार्थिव शरीर को रविवार सुबह पार्टी ऑफिस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।
फिर रविवार को दोपहर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी अमित शाह जी और भी केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली जी से मिलने AIIMS गए थे।
अरुण जेटली जी कई महीनों से स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे थे ।यही कारण था कि अरुण जेटली जी ने चुनाव भी नही लड़ा।

अरुण जेटली के जन्म और जीवन

अरुण जेटली जी  का जन्म 28 दिसम्बर 1952 को हुआ था।
अरुण जेटली जी पेशे से वकील थे।
अरुण जेटली जी के दादा जी पाकिस्तान के पंजाब से थे ।
उनके दादाजी जल्दी ही गुजर गए थे और सारे परिवार की जिम्मेदारी अरुण जेटली जी की दादी पर आ गयी और बहुत मेहनत करके उन्होंने अपने चार बच्चों को वकील बनाया।
 फिर पाकिस्तान अलग राष्ट्र बन गया ।
उनका परिवार रिफ्यूजी बन गया । उनके माता पिता दिल्ली आ गए और वहाँ पर रहने लगे ।

वहाँ पर अरुण जेटली जी संघ से जुड़ गए और वही पर उनकी मुलाकात पहली बार नरेंद्र मोदी जी से हुई।
 उसके बाद अरुण जेटली जी ने low में एडमिशन लिया । और वो वकील बन गए ।
उसके बाद में उन्होंने जनता पार्टी को जॉइन कर लिया और राजनेताओं से मेलजोल बढाते रहे।
वो सुप्रीम कोर्ट के चर्चित युवा वकील थे। और राजनीति में भी अपने पैर जमाते रहे। BJP में अपनी जगह बना ली ।जब अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार आयी तब वे राज्य मंत्री भी बने।
जब कांग्रेस की सरकार आयी तब भी उनकी BJP मे उनकी वही जगह थी ।
और उनको महासचिव बना दिया गया था।
ये वही समय था जब नरेंद्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे।
अरुण जेटली जी कानूनीमामलों में मोदी जी की सरकार को सलाह देते थे।
2014 के चुनाव की जीत में भी अरुण जेटली जी का बहुत योगदान रहा। और उन्होंने अपने कार्यभार को बहुत ही अच्छी तरह से संभाला।
लेकिन कुछ महीने पहले अरुण जेटली जी को स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ा और 24 अगस्त 2019 को AIIMS में उनका निधन हो गया।



Comments

Popular posts from this blog

Top 10 current affairs 10 September 2019 in hindi soch

Navratri 2019: Mata chandraghanta ki katha in hindi soch