क्या श्री राम ही भगवान है? Is sri ram god ?Spiritual stories in hindi soch.

S piritual short story in hindi soch . क्या श्री राम ही भगवान है? Is sri ram god ?Spiritual short story in hindi soch. Is sri ram god ? दोस्तो मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया और आपका स्वागत है Spiritual short story hindi soch पर ।दोस्तो भगवान राम के बारे में कहा जाता है कि वे एक साधारण मनुष्य थे। वो कोई भगवान नही थे आज हम इसके बारे में जानेंगे।तो चलिए शुरू करते है। क्या श्री राम ही भगवान है? Is sri ram god ? श्री राम का प्राकट्य दोस्तो तुलसीदास रामायण में लिखा है।कि जब मनु और शतरुपा ने तप करके भवन को प्रसन्न किया तो परमपिता परमात्मा स्वयम प्रकट होकर वरदान मांगने को कहा । तब उन दोनो ने कहा कि हमको आपके जैसा ही पुत्र हो ऐसा आशीर्वाद दीजिये। तब भगवान ने उनको कहा कि मेरे जैसा मैं ही हु और कोई दूसरा नही है। इसलिए मैं खुद ही अगले जन्म में जब तुम्हारा जन्म दशरथ और कौशल्या के रूप में होगा तो मैं स्वयं ही तुम्हारे पुत्र के रूप में प्रकट होऊंगा। रावण ने जब ब्रह्मा जी की घोर तपस्या की तो उसकी तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रह्मा ...