Posts

Showing posts with the label जादूगरों का जादूगर

विनय और शाशा की जादुई किताब भाग 2 in hindisoch

Image
विनय और शाशा की जादुई किताब भाग 2 in hindisoch Fantasy stories in hindi soch हेलो दोस्तो आपका स्वागत है hindisoch में और मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया । दोस्तो आज हम जादूगरों के जादूगर फैंटेसी सीरीज के चौथे भाग विनय और शाशा की जादुई किताब का दूसरा भाग पढेंगे । पहले भाग में हमने पढ़ा कि सुश्वान जादूगर शाशा की जादुई किताब में पढ़कर विनय और उसके दोस्तों को एक कालीन के बारे में बताता है। अब आगे की कहानी।चलिए शुरू करते है। विनय और शाशा की जादुई किताब भाग 2     सुश्वान उनको बताता है कि इस कालीन का नाम गरुड़मुख कालीन है।ये अश्वमत्कार में नही बल्कि भारत   के  राजस्थान राज्य के अरावली पर्वतमाला में मिलेगा। वहाँ पर एक पहाड़ी पर U आकर की बड़ी आकृति होगी।उस पर्वत के नीचे के भाग में एक चोकोर पत्थर पड़ा होगा। उस पत्थर के ऊपर बैठ कर मार्गदृष्यम: ये मन्त्र बोलना वो पत्थर अपनी जगह पर घूमेगा और तुम चारो को उस पर्वत में एक रास्ता दिखेगा। पर याद रखना उस पत्थर पर चारो बैठना और मन्त्र विनय को बोलने देना। आगे जो भी करना था वो सुश्वान ने उनको पूरा विस्तार से बता दि...

विनय और जादूगर शाशा की जादुई किताब in hindisoch

विनय और जादूगर शाशा की जादुई किताब in hindisoch हेलो दोस्तो आपका स्वागत है hindisoch में और मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया । दोस्तो अभी तक जादूगरों का जादूगर fantasy सीरीज के 3 अध्याय आप पड़ चुके है । आज इसका चौथा अध्याय लिख रहा हु । अगर अच्छा लगे तो कॉमेंट और शेयर कर देना।तो चलिए शुरू करते है। विनय और शाशा की जादुई किताब         विनय और उसके दोस्त लुप्तरूप को लेकर सुश्वान के पास आये जब वो सुश्वान के पास आये की तभी विनय बेहोश हो जाता है। चन्द्रवीर उसको उठाने की कोशिश करता है ।पर वो होश में नही आता।उसके तीनो दोस्त चिंता में पड़ जाते है। पर सुश्वान उनको बताता है कि चिंता मत करो इसे कुछ नही हुआ है। विषड्रैगन के विष की वजह से ये थोड़ी देर के लिए बेहोश हो गया है। लेकिन इसको कुछ देर बाद होश आया जाएगा तुम इसको आराम करने दो।फिर वो सभी सुश्वान से पूछते है कि आपको ये सब कैसे पता चला कि विनय पर विषड्रैगन के विष का असर है।तब सुश्वान उनको एक जादुई बर्तन के पास ले जाता है। जिसमे पानी के जैसा कुछ तरल पदार्थ था। सुश्वान बताते है कि मैं इस जादुई बर्तन की वजह ...

विनय और उसके दोस्तों का पहला एडवेंचर पार्ट 3 in hindisoch

Image
विनय और उसके दोस्तों का पहला एडवेंचर पार्ट 3 in hindisoch Fantasy stories in hindi soch दोस्तो आपका स्वागत है hindi soch में और मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया।दोस्तो आपको जादूगरों का जादूगर फैंटेसी सीरीज कैसी लग रही है कॉमेंट करे और अगर अच्छी लग रही है तो शेयर करे। दोस्तो पिछले पार्ट में हमने पढ़ा कि सुश्वान विनय और उसके दोस्तों को लुप्तरूप को पाने का रास्ता बताते है और उनको वहाँ के खतरे और उनसे बचने का उपाय भी बताते है।  अब मैं उससे आगे की कहानी लिख रहा हु।तो चलिए शुरू करते है। विनय और उसके दोस्तों का पहला एडवेंचर पार्ट 3   सुश्वान ने उन चारों को पंचशीषनाग से बचने का उपाय बता दिया था लेकिन ये भी कहा था कि अगर विषड्रैगन ने अपना विष तुम्हारे ऊपर गिरा दिया तो तुम उसी समय जल कर राख हो जाओगे। इसलिए थोड़ी सावधानी से जाना।वो चारो अश्वमत्कार की पूंछ के आखरी तयखाने के पास जाते है.।  वहाँ उनको एक दरवाजे पर पांच सिर वाले एक सांप का चिन्ह उनको दिखता है। विनय उस चिन्ह को घुमाता है जिससे वो दरवाजा खुल जाता है वो चारो अंदर चले जाते है। फिर वो दरवाजा बंद हो जाता...

विनय और उसके दोस्तों का पहला एडवेंचर पार्ट 2 in hindisoch

Image
विनय और उसके दोस्तों का पहला एडवेंचर पार्ट 2 in hindisoch Fantasy stories in hindi soch दोस्तो आपका स्वागत है hindi soch में और मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया दोस्तो हमने पिछले पार्ट मे पढ़ा कि और उसके दोस्तों को एक किताब मिली।  जिसमे लाल पत्थर और लुप्तरूप नाम के एक जादुई गोले के बारे में बताया गया था। फिर उनको ये भी पता चलता है कि लुप्तरूप अश्वमत्कार में ही है।और वो वहाँ से लुप्तरूप को खोजने के लिए चले जाते है। आज हम इसके आगे की कहानी पढ़ेंगे। तो चलिए शुरू करते है। विनय और उसके दोस्तों का पहला एडवेंचर पार्ट 2           विनय और उसके दोस्त पहले सुश्वान के पास जाते है क्योंकि सुश्वान को अश्वमत्कार के बहुत से तयखाने के बारे में मालूम था और वो उन चारों का बहुत ही अच्छा दोस्त बन गया था।तो वो सुश्वान के पास जाते है। सुश्वान उस समय ध्यान में था । उसका शरीर बहुत ही चमक रहा था।सुश्वान आंतरिक शक्तियों का मालिक था। जब वो चारो उसके कमरे में से वापिस जाने लगे तो सुश्वान बोला क्या हुआ वापिस क्यो जा रहे हो । चन्द्रवीर ने कहा कि आप ध्यान में थे इस...

विनय और उसके दोस्तों का पहला एडवेंचर पार्ट 1 in hindi soch

विनय और उसके दोस्तों का पहला एडवेंचर पार्ट 1 in hindi soch हेलो दोस्तो आपका स्वागत है hindi soch में और मैं आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया । कल हमने विनय और उसके दोस्तों के बारे में जाना कि उसकी दोस्ती कैसे हुई आज के अध्याय में मैं विनय और उसके दोस्तों के पहले एडवेंचर के बारे में लिखूंगा ।तो चलिए शुरू करते है। विनय और उसके दोस्तों का पहला एडवेंचर         विनय को अश्वमत्कार में लगभग एक महीना हो गया और वो बहुत ही जल्दी जादू करना सीख रहा था।  उसने कई जादू पर तो महारथ हासिल कर लिया था जैसे किसी को हवा में उड़ाना या किसी वस्तु को किसी दूसरी वस्तु में बदल देना और भी बहुत से जादू। चाहे वो कितना भी जादू सिख ले लेकिन वो सुबह जल्दी उठना नही सिख पाया।अब भी चन्द्रवीर ही उसको उठाता है। दोनों दोस्त तैयार होकर अपने क्लास में जाते है। विनय की पहली रेस और जीत आज उनकी स्पोर्ट्स की क्लास होती है जिसमे एक उड़ने वाला जीव जिसका आकार एक चूहे के जैसा होता है।उसका नाम मुक्षी होता है। उसको जाली में पकड़ना है। जो सबसे पहले उसको पकड़ेगा वही विजेता होगा। सभी बच्चे अपने अपने काल...

जादूगरों का जादूगर विनय और उसके नए दोस्त in hindi soch

Image
जादूगरों का जादूगर विनय और उसके नए दोस्त in hindi soch Fantasy story in hindi soch हेलो दोस्तो आपका स्वागत है hindi soch में और मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया ।दोस्तो आज मैं विनय और लाल पत्थर के आगे की कहानी लिखूंगा दोस्तो अगर आपको मेरी कहानी पसन्द आये तो कॉमेंट और शेयर करे।तो चलिए आगे की कहानी शुरू करते है। विनय और उसके नए दोस्त      आज विनय का अश्वमत्कार में दूसरा दिन है। उसको सुबह में लेट उठने की आदत है। लेकिन उसका रूममेट जल्दी उठकर तैयार हो गया । उसका नाम चन्द्रवीर था।वो विनय को उठाने लगा। विनय ने कहा कि अभी तो सुबह हुई ही नही।जब तक सूरज की रोशनी मेरी आँखों पर नही पड़ती मैं उठता ही नही हु। तब चन्द्रवीर ने झुंझलाते हुए कहा की ये तुम्हारा घर नही जो सूरज की रोशनी आने पर उठोगे।  ये अश्वमत्कार है यहां पर यहाँ के कायदे कानून है।तो अब देर मत करो जल्दी उठो नही तो तुमको आज सजा मिलेगी। ये सुनकर विनय जल्दी से उठा और नहा कर तैयार हो गया। विनय और चन्द्रवीर की रात में ही मित्रता हो गयी थी। क्योंकि दोनों रूममेट थे वो दोनों रात को ही एक दूसरे के ब...

जादूगरों का जादूगर विनय और स्कूल का पहला दिन in hindi soch

Image
जादूगरों का जादूगर विनय और स्कूल का पहला दिन in hindi soch Fantasy story in hindi soch हेलो दोस्तो आपका स्वागत है hindi soch में और मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालियाऔर मैं आपके लिए फिर से लेकर आया हु अपनी fantasy story जादूगरों का जादूगर ।आज मैं लेकर आया हु ।इस कहानी का दूसरा पार्ट जिसका नाम है विनय और स्कूल का पहला दिन । विनय और स्कूल का पहला दिन                     विनय ने सावित्री से लाल पत्थर के बारे में जानने के बाद उनसे अपने माता पिता के बारे में पूछा लेकिन सावित्री ने उसको कहा बाकी बातें ल सुबह अभी रात ज्यादा हो गयी है। तुम जाकर सो जाओ। फिर विनय अपने कमरे में जाकर सो जाता है ।और सुबह उसको एक औरत जगाने के लिए आती है ।उसका नाम भामी सर्ज था ।सुबह सूरज की किरणें एकदम शीतल लग रही थी विनय को और वो अपने बिस्तर पर अंगड़ाइयां ले रहा था। फिर जो औरत विनय को उठाने के लिए आई थी । वो उसके पास जाकर बोली विनय उठ जाओ ।सुबह हो गई है लेकिन विनय अपने सपनो में खोया अंगड़ाइयां लेता रहा फिर भामी ने उसको उठाया और स्नान घर मे स्ना...

राजकुमार विनय और लाल पत्थर hindi soch में जादूगरों का जादूगर

Image
राजकुमार विनय और लाल पत्थर hindi soch में जादूगरों का जादूगर Fantasy story in hindi soch हेलो दोस्तो आपका स्वागत है hindi soch में और मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया ।दोस्तो हमने एक जादुई सीरीज की शुरुआत की थी ।जिसका नाम था जादूगरों का जादूगर आज हम इस fantasy novel के पहले एपिसोड को शुरू कर रहे है जिसका शीर्षक है। राजकुमार विनय और लाल पत्थर तो चलिए शुरू करते है। राजकुमार विनय और लाल पत्थर     विनय जब उस महल के अंदर चला जाता है ।तो वहां पर मौजूद सभी लोग उसका अभिनन्दन करते है और विनय को जन्म दिवस की बधाई देते है। विनय ने आज से पहले कभी भी अपना जन्मदिन इसतरह नही मनाया था। वो बहुत ही खुश था।विनय की मौसी ने सभी लोगो से विनय को मिलाया ।  सभी ने विनय को जादुई तोफे दिए। उनमे से एक रिश्तेदार ने विनय को उड़ने वाला कार्पेट दिया।  बाकी उपहार इतने खास नही थे ।जिसने विनय को कार्पेट दिया वो विनय के चाचा थे। विनय सभी उपहार लेकर अपनी मौसी को अपने कमरे के बारे में पूछा कि मेरा कमरा कहाँ है। तब उसकी मौसी उसको उसके कमरे में ले गयी।उनके कमरे के बाहर अग्नि का चित्...

जादूगरों का जादूगर full story of a magician in hindi soch

Image
जादूगरों का जादूगर full story of a magician in hindi soch Fantasy story in hindi soch हेलो दोस्तो आपका स्वागत है hindi soch में और मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया । दोस्तो हमने जादू की बहुत सी कहानिया सुनी है। और बहुत से सीरियल भी देखे है और आज मैं आपके लिए जादू की दुनिया की एक सीरीज लेकर आ रहा हु । दोस्तो इस सीरीज को मैं आज से ही शुरुआत कर रहा हु। दोस्तो ये सीरीज आपको बहुत ही अच्छी लगेगी अगर मुझसे लिखने में कोई गलती हो जाये तो आप मुझे कॉमेंट में बता सकते है। ये कहानी काल्पनिक है जिसका किसी भी व्यक्ति या घटना से कोई सम्बन्ध नही है। तो चलिए शुरू करते है। जादूगरों का जादूगर मुम्बई शहर के चेम्बूर इलाके में एक लड़का अपने बुआ फूफा के साथ रहता था । उसकी उम्र लगभग 10 साल होगी उसका नाम विनय था ।विनय के माता पिता के मरने के बाद वो अपने बुआ और फूफा के घर पर रहता था। उसके माता पिता की मौत तब हुई जब विनय महज 2 साल का ही था। विनय रोज एक सपना देखता था जिसमे वो एक अलग ही दुनिया मे चला जाता था। वो रोज वो ही सपना देखा करता था। विनय को उसके फूफाजी बिल्कुल पसंद नही करते थे ।लेक...