विनय और शाशा की जादुई किताब भाग 2 in hindisoch

विनय और शाशा की जादुई किताब भाग 2 in hindisoch Fantasy stories in hindi soch हेलो दोस्तो आपका स्वागत है hindisoch में और मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया । दोस्तो आज हम जादूगरों के जादूगर फैंटेसी सीरीज के चौथे भाग विनय और शाशा की जादुई किताब का दूसरा भाग पढेंगे । पहले भाग में हमने पढ़ा कि सुश्वान जादूगर शाशा की जादुई किताब में पढ़कर विनय और उसके दोस्तों को एक कालीन के बारे में बताता है। अब आगे की कहानी।चलिए शुरू करते है। विनय और शाशा की जादुई किताब भाग 2 सुश्वान उनको बताता है कि इस कालीन का नाम गरुड़मुख कालीन है।ये अश्वमत्कार में नही बल्कि भारत के राजस्थान राज्य के अरावली पर्वतमाला में मिलेगा। वहाँ पर एक पहाड़ी पर U आकर की बड़ी आकृति होगी।उस पर्वत के नीचे के भाग में एक चोकोर पत्थर पड़ा होगा। उस पत्थर के ऊपर बैठ कर मार्गदृष्यम: ये मन्त्र बोलना वो पत्थर अपनी जगह पर घूमेगा और तुम चारो को उस पर्वत में एक रास्ता दिखेगा। पर याद रखना उस पत्थर पर चारो बैठना और मन्त्र विनय को बोलने देना। आगे जो भी करना था वो सुश्वान ने उनको पूरा विस्तार से बता दि...