श्री माधवदास जी का जीवन चरित्र spiritual kahaniya in hindi
श्री माधवदास जी का जीवन चरित्र spiritual kahaniya in hindi दोस्तो आपका स्वागत है आपके अपने ब्लॉग spritual kahaniya में और मैं आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया। दोस्तो आज हम भक्त शिरोमणि माधवदास जी के बारे में बात करेंगे। इनको वेदव्यास जी का अवतार भी मन जाता था क्योंकि इन्होंने सभी गर्न्थो का भाषानुवाद किया था ।इनकी रचनाओं को गाने से प्राणी इस भवसागर से पर हो जाता है । माधवदास जी का जीवन चरित्र माधवदास जी एक ब्राह्मण थे ।इनकी पत्नी के स्वर्गवास होने पर इनको ज्ञान हो गया कि इस संसार मे सभी अकेले आये है और अकेले जाएंगे ।ये भगवान जगन्नाथ जी के परम भक्त थे।पत्नी के मरने के बाद इन्होंने अपने घर छोड़ दिया और नीलाचल चले गए । वहां पर वे श्री जगन्नाथ जी के ध्यान में इतने मगन हो गए कि इन्होंने भूख प्यास की परवाह भी नही की। जब इन्होंने तीन दिनों तक कुछ नही खाया तो जगन्नाथ जी को इनकी चिंता हुई ।और उन्होंने अपना लगा भोग लक्ष्मी जी के हाथों उनके द्वार पर रखवा दिया । जगन्नाथ जी के प्रशाद को देखकर उनका मन प्रसन्न हो गया और उन्होंने वो प्रशाद ग्रहण कर लिया ।जब मंदिर के पुजारी ने ...