Sri krishna Janmashtami 2019 date in india spiritual stories

krishna janmashtami date 2019 spiritual stories in hindi soch






Sri krishna Janmashtami 2019 date in india

Sri krishna Janmashtami 2019 date in india

Sri krishna Janmashtami 2019 date in india


हेलो दोस्तो आपका स्वागत है spiritual stories in hindi soch में और मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया।
दोस्तो हमारे देश मे वैसे तो कई त्योहार मनाये जाते है लेकिन हर त्यौहार का अपना एक अलग ही रंग होता है।
जैसे होली में हम रंगों से खेलते है,दिवाली में दीपक जलाते है पटाखे जलाते है ,रक्षाबन्धन पर बहने अपने भाई को राखी बांधती है,और भी बहुत है।
उसी तरह हम sri krishna janmashtami में हम भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म दिन मनाते हैं।

janmashtami 2019 date in india

 दोस्तो  कैलेंडर के हिसाब से जन्माष्टमी इस बार दो दिन पड़ रही है,पहला 23 अगस्त दूसरा 24 अगस्त ।
कुछ जगह ये त्योहार 23 अगस्त को और कुछ जगह 24 अगस्त को मनाया जाएगा।
 क्योकि हिन्दू पंचाग के हिसाब से sri krishna janmashtami भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है।
और अबकी बार ये अष्टमी 23 और 24 अगस्त को आ रही हैं।




Sri krishna janmashtami क्यो मनाया जाता है

      हमारे पुराणों के हिसाब से द्वापर युग मे कंस नाम का राजा था वो बहुत ही क्रूर था ।
वो सभी पर बहुत अत्याचार करता था।उसका वध करने के लिए भगवान विष्णु ने sri krishna के रूप में अवतार लिया।
ये अवतार उन्होंने कंस की बहन देवकी के पुत्र के रूप में लिया।
कंस अपनी भनसे बहुत प्यार करता था और उसकी शादी यादव कुल के वसुदेव के साथ कराकर जब वो देवकी को ससुराल छोड़ने जा रहा था।
 तब ये आकाशवाणी हुई कि देवकी का आठवां पुत्र उसका काल होगा।
यानी देवकी का आठवा पुत्र कंस को मरेगा।ये सुनकर कंस ने अपनी बहन और वसुदेव जी को कारगर में डाल दिया और देवकी के 6 पुत्रों को मार दिया ।
लेकिन सातवे पुत्र को भगवान की माया ने देवकी के गर्भ से निकाल कर देवी रोहिणी के गर्भ में स्थापित कर दिया।
फिर भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने अवतार लिया। इसलिए हम इस दिन श्री कृष्ण का जन्म दिन मानते है।




Comments

Popular posts from this blog

Story for kids ,story for kids with moral करामाती डमरू in hindi soch

बर्बरीक एक महान योद्धा in Spiritual short story in hindi soch

पिता का बेटे के लिए प्यार Motivational stories in hindi soch