Top 10 current affairs 10 September 2019 in hindi soch

Top 10 current affairs 10 September 2019 in hindi soch


Top 10 current affairs 10 September 2019 







  1. हाल ही में उत्तरप्रदेश राज्य की पुलिस ने CPlan नाम का app लांच किया गया है।
  2. प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया का अध्यक्ष विजय कुमार चोपड़ा को चुना गया है।
  3. इंडिया रेड टीम ने दिलीप ट्रॉफी का खिताब जीता है।
  4. द लांसेट पत्रिका में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार 2017 में वैश्विक मलेरिया के मामलों में भारत का चौथा स्थान रहा।
  5. हाल ही में उत्तर प्रदेश के नए गवर्नर आनन्दी बेन पटेल बनी है।
  6. हाल ही में  नई दिल्ली में सुपर बग्स द एन्ड ऑफ एंटीबायोटिक नामक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया है।
  7. हाल ही में अशोक लीलैंड BS-6 उत्सर्जन मानदण्डों को पूरा करने वाला पहला भारतीय मूल उपकरण बना है।
  8. दिलीप सत्पथी जिनका हालही में निधन हो गया ये एक प्रसिद्ध पत्रकार थे।
  9. हाल ही में भारत देश ने समुद्रयान परियोजना शुरू की है।
  10. केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की तीन बीमा कंपनियों में 12 हजार करोड़ रुपये का पुनर्पूंजीकरण करेगी।


Top 10 current affairs 10 September 2019 






Last


Comments

Popular posts from this blog

Top 20 current affairs 2 september 2019 in hindi soch

Top 25 current affairs 7-8 september 2019 in hindi soch

Top 15 current affairs 11 September 2019 in hindi soch