Top 10 current affairs 9 September 2019 in hindi soch

Top 10 current affairs 9 September 2019 in hindi soch


Top 10 current affairs 9 September 2019


  1. हाल ही में खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्रालय ने एकल उपयोग वाले प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया है।
  2. सेरेना विलियम्स को हराकर US ओपन 2019 महिला एकल का खिताब बियांका एंड्रिस्कु ने जीत कर इतिहास बनाया है।
  3. हाल ही में 28वां  इंडो थाई कार्पेट बैंकाक में आयोजित किया गया है।
  4. अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस हर साल 8 सितम्बर को मनाया जाता है।
  5. हाल ही में एक प्रतिष्ठित वकील राम जेठमलानी जी का निधन हुआ है।
  6. कजाकिस्तान देश 14 से 22 सितम्बर तक होने वाले विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2019 की मेजबानी करेगा।
  7. हाल ही में उत्तरप्रदेश सरकार ने पर्यटन परियोजनाओ के लिए वर्ल्ड बैंक के साथ समझौता किया है।
  8. 8 सितम्बर 2019 को तेलंगाना राज्य की पहली महिला राज्यपाल तमिलिसाई सुंदराजन बनी है।
  9. हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में FDI 28 प्रतिशत बढ़ा है।
  10. हाल ही तेलंगाना के निजामाबाद जिले में मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया गया है।

Top 10 current affairs 9 September 2019






Comments

Popular posts from this blog

Story for kids ,story for kids with moral करामाती डमरू in hindi soch

बर्बरीक एक महान योद्धा in Spiritual short story in hindi soch

पिता का बेटे के लिए प्यार Motivational stories in hindi soch