Top 15 current affairs 11 September 2019 in hindi soch

Top 15 current affairs 11 September 2019 in hindi soch

हेलो दोस्तो आपका स्वागत है हिंदी सोच में और मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया । दोस्तो आज हम 11 सितम्बर से निकले टॉप 15 current affairs केबारे में जानेंगे।अगर आपको मेरा पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर कीजिये और पोस्ट के आखिर में एक सवाल भी पूछुंगा अगर आपको जवाब मालूम हो तो कॉमेंट में अपना जवाब भी लिखे।तो  चलिए शुरू करते है।

Top 15 current affairs 11 September 2019





  1. अलीबाबा ई कॉमर्स कम्पनी का नया चैयरमैन डेनियल झांग को बनाया गया है।
  2. राफेल नडाल ने यु एस ओपन पुरुषों का फाइनल जीता है।
  3. विश्व आत्म हत्या रोकथाम दिवस हर साल 10 सितम्बर को मनाया जाता है।
  4. आबू धाबी शहर 24वीं विश्व ऊर्जा कांग्रेस की मेजबानी करेगा।
  5. भारत और नेपाल देश के बीच मे 69 किलोमीटर लंबी मोतिहारी -अमलेखगंज तेल पाइपलाइन डाली गई है ।
  6. भारत का पहला हेलीकॉप्टर शिखर सम्मेलन देहरादून में आयोजित किया गया था।
  7. हीरालाल शर्मा जो कि एक विख्यात स्वतन्त्रता सेनानी थे हाल ही में उनका निधन हो गया है।
  8. सितम्बर 2019 में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने आधार सक्षम भुकतान प्रणाली सेवाओ को शुरू किया है।
  9. विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों पर कन्वेंशन पर संयुक्त राष्ट्र समिति का 22वां सत्र जिनेवा शहर में आयोजित किया गया था।
  10. हाल ही में पुरुषोत्तम रुपाला ने CHC फार्म मशीनरी अप्प लांच किया है।
  11. प्रतिष्ठित सरला पुरस्कार के 40वें संस्करण से प्रदीप दास को सम्मानित किया जायेगा।
  12. हाल ही में न्यायधीश पी लक्ष्मण रेड्डी को आंध्रप्रदेश के लोकायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।
  13. नाइट फ्रेंक द्वारा दिये गए एशिया पैसिफिक को -लिविंग इंडेक्स में बीजिंग ने पहला स्थान पाया है।
  14. हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में 25वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप शुरू हुई है।
  15. अब से हर तीन साल में आर्थिक जनगणना कराई जाएगी।



Top 15 current affairs 11 September 2019

आज का सवाल
गुजरात हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसको  नियुक्त किया गया है।
अगर आपको इसका जवाब मालूम है तो आप अपना जवाब कॉमेंट करें। धन्यवाद

Comments

Popular posts from this blog

Life of Shri Madhavdas ji maharaj spiritual stories in English

Maharaja Chakraven's story best spiritual stories in English

Top 25 Current affairs 31 august 2019 in hindi soch