Top 20 current affairs 2 september 2019 in hindi soch

Top 20 current affairs 2 september 2019 in hindi soch

Top 20 current affairs 2 september 2019 

  1. हाल ही में economic intelligence की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे सुरक्षित शहरों की सूची में सबसे ऊपर टोकियो शहर आया है।
  2. हाल में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के लिए एक विशेष टाइगर फ़ोर्स बनाने का फैसला किया गया है।
  3. हाल ही में ओलेक्सी होंचेरुक यूक्रेन के नए प्रधानमंत्री बने है।
  4. हाल ही में पी के सिन्हा को प्रधानमंत्री कार्यालय में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
  5. हाल ही में central board of direct taxes स्टार्टअप सेल का गठन किया है।



Top 20 current affairs 2 september 2019 

  1. हाल ही लाइफलाइन एक्सप्रेस का उध्घाटन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस  किया गया है ।
  2. भारत का पहला कचरा कैफे छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में खोला जायेगा ।
  3. सामुदायिक रेडियो चलाने के लिए दूरसंचार विभाग द्वारा आवंटित दो फ्रीकवेंसीज़ 89.6  और 90.0  मेगाहर्ट्स  है ।
  4. हाल ही में एयरइंडिया एक्सप्रेस ने 2 अक्टूबर से एकल उपयोग वाले प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है
  5. भारत के राजस्थान राज्य ने आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना  और  राज्य की भामाशाह  स्वास्थ्य बिमा योजना  को मिला दिया है
  6.  सरकार ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष पी सी  मोदी का कार्यकाल बढ़ाया है
  7. भारत के अभिषेक वर्मा ने रियो डी जनेरियो में विश्वकप के पुरुषो की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है  और सौरभ चौधरी ने कांस्य पदक  है
  8. हाल ही में हरीश चंद्र मिश्रा को झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश के रूप में नियुक्त किया गया
  9. वि रामसुब्रमण्यम को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश बनाये गए है
  10. हाल ही में सरकार ने पुरे भारत देश में 12500 आयुष केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य रखा है

Top 20 current affairs 2 september 2019 













  1. आदित्य पांडे जी को हाल ही में indigo airlines  के CFO के पद के लिए नियुक्त किया गया है
  2. हाल ही में लखनऊ में मेगा वेंडर मीट 2019 आयोजित किया गया
  3. हाल ही मे  अमेरिका ने SPACECOM  नाम के नए स्पेस कमांड की घोषणा की है
  4. हाल ही में दिल्ली राज्य सरकार ने महिलाओ के लिए मुफ्त बस यात्रा की घोषणा की है
  5. हाल ही में गूगल डूडल ने पंजाबी कवियत्री अमृता प्रीतम जी को सम्मानित किया गया है


Comments

Popular posts from this blog

Life of Shri Madhavdas ji maharaj spiritual stories in English

Maharaja Chakraven's story best spiritual stories in English

Top 25 Current affairs 31 august 2019 in hindi soch