Top 20 current affairs 2 september 2019 in hindi soch
Top 20 current affairs 2 september 2019
- हाल ही में economic intelligence की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे सुरक्षित शहरों की सूची में सबसे ऊपर टोकियो शहर आया है।
- हाल में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के लिए एक विशेष टाइगर फ़ोर्स बनाने का फैसला किया गया है।
- हाल ही में ओलेक्सी होंचेरुक यूक्रेन के नए प्रधानमंत्री बने है।
- हाल ही में पी के सिन्हा को प्रधानमंत्री कार्यालय में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में central board of direct taxes स्टार्टअप सेल का गठन किया है।
Top 20 current affairs 2 september 2019
- हाल ही लाइफलाइन एक्सप्रेस का उध्घाटन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस किया गया है ।
- भारत का पहला कचरा कैफे छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में खोला जायेगा ।
- सामुदायिक रेडियो चलाने के लिए दूरसंचार विभाग द्वारा आवंटित दो फ्रीकवेंसीज़ 89.6 और 90.0 मेगाहर्ट्स है ।
- हाल ही में एयरइंडिया एक्सप्रेस ने 2 अक्टूबर से एकल उपयोग वाले प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है
- भारत के राजस्थान राज्य ने आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और राज्य की भामाशाह स्वास्थ्य बिमा योजना को मिला दिया है
- सरकार ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष पी सी मोदी का कार्यकाल बढ़ाया है
- भारत के अभिषेक वर्मा ने रियो डी जनेरियो में विश्वकप के पुरुषो की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है और सौरभ चौधरी ने कांस्य पदक है
- हाल ही में हरीश चंद्र मिश्रा को झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश के रूप में नियुक्त किया गया
- वि रामसुब्रमण्यम को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश बनाये गए है
- हाल ही में सरकार ने पुरे भारत देश में 12500 आयुष केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य रखा है
Top 20 current affairs 2 september 2019
- आदित्य पांडे जी को हाल ही में indigo airlines के CFO के पद के लिए नियुक्त किया गया है
- हाल ही में लखनऊ में मेगा वेंडर मीट 2019 आयोजित किया गया
- हाल ही मे अमेरिका ने SPACECOM नाम के नए स्पेस कमांड की घोषणा की है
- हाल ही में दिल्ली राज्य सरकार ने महिलाओ के लिए मुफ्त बस यात्रा की घोषणा की है
- हाल ही में गूगल डूडल ने पंजाबी कवियत्री अमृता प्रीतम जी को सम्मानित किया गया है
Comments
Post a Comment