Hanuman chalisa pdf download in hindi soch
Hanuman chalisa pdf download in hindi soch
Spiritual short story in hindi soch
Hanuman chalisa pdf download
Hanuman chalisa pdf download |
Spiritual short story in hindi soch
दोस्तो जब भक्ति का नाम आता है तब हनुमान जी का नाम सबसे ऊपर आता है। हनुमान जी को भक्त शिरोमणि भी कहा जाता है ।
हनुमानजी का जन्म
हनुमान जी का जन्म बहुत ही अद्भुत है।उनकी माता अंजना पिछले जन्म में में स्वर्ग लोक की एक अप्सरा थी उनका नाम पुंजिकस्थला था।
एक श्राप के कारण उनको धरती लोक पर जन्म लेना पड़ा धरती लोक पर उनका जन्म अंजना के रूप में हुआ।
अंजना का विवाह वानर राज केसरी से हुआ।
उनके कोई संतान नही थी ।तो उन दोनों ने भगवान शिव की घोर तपस्या की शिवजी उनकी तप से प्रसन्न हो गए और अपने ग्यारहवे रुद्र के रूप में वे उनके पुत्र मारुति के रूप में प्रकट हुए।
हनुमान जी का सूर्य को फल समझ कर खाने का प्रयास करना।
हनुमान जी ने बाल अवस्था से ही अपनी लीला दिखानी शुरू कर दी थी ।
जब वे छोटे थे तब हनुमानजी को भूख लगी।उन्होंने देखा पेड़ पर एक पिले रंग का फल है।
उसको खाकर अपनी भूख को शांत करता हु।लेकिन वो फल नही सूर्यदेव थे।
हनुमानजी सूर्य को खाने के लिए आसमान में उड़ गए। उनको आता देख सूर्य देव ने हनुमानजी को अपनी गोद में बैठा लिया ।तभी राहु सूर्य को ग्रहण करने आया ।लेकिन हनुमान जी ने उसको मारकर वहाँ से भगा दिया।जब वे छोटे थे तब हनुमानजी को भूख लगी।उन्होंने देखा पेड़ पर एक पिले रंग का फल है।
उसको खाकर अपनी भूख को शांत करता हु।लेकिन वो फल नही सूर्यदेव थे।
तब राहु इन्द्र के पास गया और उनको उस बालक के विषय मे बताया ।
इन्द्र अपने ऐरावत पर बैठकर हनुमानजी के सामने आए ।उन्होंने हनुमानजी को हराने के बहुत प्रयास किया पर वो हनुमानजी को हरा नही पाए ।
तब उन्होंने अपने वज्र से हनुमानजी पर प्रहार किया।हनुमानजी मूर्छित हो कर गिर गए ।
क्रोध में आकर पवन देव ने सारी वायु खींच ली जिससे सभी प्राणियों का जीवन संकट में पड़ गया।
ब्रह्मा जी ने हनुमानजी को उठाया किया और उनको ब्रह्म ज्ञान प्रदान किया।
बाकी सब देवता ने भी हनुमानजी को बहुत सी शक्तिया वरदान आदि दिए।
हनुमानजी के बारे में जितना लिखो उतना कम है।
अगर आपको hanuman chalisa pdf download करनी है तो नीचे लिंक है
Spiritual short story in hindi soch
Hanuman chalisa pdf download.हनुमान चालीसा को डाउनलोड करे Download Hanuman Chalisa in PDF, आप इस चालीसा को पीडीएफ में
hanuman chalisa pdf
आपको अगर हनुमानजी के बारे में कुछ रोचक तथ्य मालूम हो तो आप मुझे कॉमेंट करे।
Comments
Post a Comment