पहली नजर का प्यार in love story
पहली नजर का प्यार in love story
सर्दियों के दिन थे विकास घर से ऑफिस के लिए निकला ।बाहर धुंध पड़ रही थी विकास ने सर्दियों का कोट पहना और अपनी गाड़ी में बैठा ।और गाड़ी को शुरू किया ।गाड़ी स्टार्ट नही हो रही थी ।शायद ठंड की वजह से। विकास का ओफ़िस ज्यादा दूर नही था इसलियें उसने पैदल जाने का फैसला किया ।और गाड़ी से उतर कर पैदल ही चल पड़ा धुंध बहुत ज्यादा थी इसलिए विकास को दूर तक दिख नही रहा था ।रास्ते मे विकास का दोस्त शुभम मिल गया। शुभम ने विकास को कहा -अरे विकास तू भी आज पैदल ऑफिस जा रहा है । फिर विकास बोला -अरे यार गाड़ी शुरू होने में टाइम ले रही थी।और ढूंढ भी थी ,इसलिए मैंने सोचा कि आज पैदल चलता हूं।
तुम पैदल क्यो आ रहे हो ' विकास ने पूछा । अरे यार जो तेरे साथ हुआ वही मेरे साथ भी हुआ ।
अच्छा तो चलो साथ मे ऑफिस चलते है ।वो दोनों साथ मे जाने लगे ।रास्ते मे चलते चलते विकास की नजर बस स्टॉप पर बैठी एक लड़की पर पड़ी ।उस लड़की ने सफेद कलर का सूट पहना था ।उसके बाल खुले हुए थे । उसके बाल ऐसे लहरा रहे थे कि जैसे काली घटा छायी हो। सफेद सूट पर नीला दुपट्टा ऐसे लग रहा था कि जैसे बर्फ पर समुद्र की लहरें उठ रही हो। विकास का मन कर रहा था कि बस उसे देखता ही रहूं ।लेकिन वो ऑफिस के लिए लेट हो रहा था ।इसलिए वो आगे बढ़ गया ।वो ऑफिस में पहुंच गया ।आज विकास का काम मे मन नही लग रहा था ।वो बस उस लड़की के बारे में ही सोच रहा था। अब शाम हो गयी और वो ऑफिस से अपने दोस्त शुभम के साथ निकला। जब वो ऑफिस से लौट रहा था तो उसकी नजर फिर उस बस स्टॉप पर पड़ी ।वो लड़की अब भी वही पर ही थी ।विकास ने सोचा कि लगता है कि ये लड़की किसी मुसीबत में है। और उससे बात करने के लिए वो बस स्टॉप की तरफ जाने लगा कि तभी शुभम ने उसका हाथ पकड़ा और पूछा कहाँ चल दिये भी घर इस तरफ है। विकास बोला की उस बस स्टॉप पर जो लड़की बैठी है ।उसके पास जा रहा हु तब शुभम हंस कर बोला जूते खाने है ।
विकास बोला वो लड़की सुबह से उस बस स्टॉप पर बैठी है जरूर वो किसी मुसीबत में है ।शुभम- तू कब से लड़कियों में इंटरेस्ट लेने लगा ।विकास बोला भी सुबह इस लड़की को देखते ही इससे प्यार हो गया ।शायद इसको ही पहली नजर का प्यार कहते है।
आगे की स्टोरी अगले पोस्ट में।
Comments
Post a Comment