Spider man far from home movie story

Spider man far from home movie story 

हेलो दोस्तो आपका स्वागत है movies stories में और मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया।
    दोस्तो इस मूवी की शुरुआत होती है जहाँ पर हमें दिखाया जाता है कि निक फ्यूरी और एक लड़की गाड़ी लेकर एक शहर में आती है।
उस शहर की हालत खराब होती है ।पूरा शहर तहस नहस हो चुका होता है ।
की तभी उनके सामने हरा धुंआ आता है उसमें से एक आदमी निकलता है ।
और उनके पीछे से एक स्टोन दानव जमीन के अंदर से निकलता है।
और वो आदमी उस दानव पर हरि रोशनी से हमला करता है।
उसके बाद हमीक tv show दिखया जाता है ।जिसमे कुछ बच्चे थानोस की चुटकी के कारण गायब हो जाने के कारण जो हुआ उसके बारे में बताते है कि जो लोग गायब हो गए थे ।
उनकी उम्र उतनी ही है पर जो लोग गायब नही हुए थे उनकी उम्र बढ़ गयी।
Spider man far from home

Spider man far from home 

उसके बाद पीटर पारकर को दिखाया जाता है । जो कि समर हॉलिडे के लिए अपने दोस्तों के साथ निकल जाता है ।
उसके बाद वो प्लेन में अपने दोस्तों के साथ जाता है।
वहां वो mj के साथ जिससे वो प्यार करता है उसके साथ बैठने के लिए अपने दोस्त को कहता है ।पर वो सब कुछ बिगड़ देता है और mj किसी दूसरे लड़के के साथ बैठ जाती है।
फिर वो एयरपोर्ट पहुंच जाते है ।वह से वो शहर घूमने लगते है ।कि वहाँ पर पानी का दानव आ जाता है ।
और वो हरि रोशनी वाला सुपर हीरो भी वहाँ पर आ जाता है ।पीटर भी एक मुखोटा पहन कर उस दानव को हराने की कोशिश करता है ।
पर वो उसके बस मे नही आता । फिर वो दूसरा सुपर हीरो उसको नष्ट कर देता है।
सब वहाँ से चले जाते है ।और उस सुपर हीरो को मिस्टिरियो नाम देते है।
पीटर अपने रूम में जाता है तो वहाँ उसको निक फ्यूरी मिलता है और उसको सभी दानवो के बारे में बताता है ।मिस्टिरियो भी उन्ही के साथ वह होता है ।
लेकिन पीटर उनका साथ देने से मना कर देता है ।निक फ्यूरी पीटर को आयरन मैन का दिया हुआ एक चश्मा देते है वो कोई आम चश्मा नही था। ये बात पीटर जनता था और वो ये सोचता था कि वो इसके लायक नही है।
फिर भी वो उसको अपने साथ ले जाता है। उसका ट्रिप अब दूसरे देश की और चला जाता है।
पीटर ये जानता है कि ये ट्रिप निक फ्यूरी ने ही चेंज की है क्योंकि अगला हमला वही पर होने वाला था।
Mj को पीटर की हरकतें देखकर उसपर शक हो जाता है कि ये कुछ न कुछ छुपा रहा है।और वो उस पर नजर रखने लग जाती है ।
निक फ्यूरी फिर पीटर से मिलता है और उसको ब्लैक सूट देता है।
और वहाँ पर नजर रखने को कहता है। वो ऊपर से नजर रख रहा होता है ।
उसके दोस्त भी वह आ जाते है कि तभी वो अग्नि दानव जमीन के अंदर से निकलता है ।और वहाँ पर तबाही मचाने लगता है।
Spider man और मिस्टिरियो उससे लड़ते है और मिस्टिरियो उस अग्नि दानव को हरा देता है ।
और फिर spider man और मिस्टिरियो पार्टी करने चले जाते है । वहाँ उनके बीच कुछ बात होती है और पीटर मिस्टिरियो को आयरन मैन का चश्मा देकर वहाँ से चला जाता है। जब वो होटल पहुंचता है। तो वो Mj को अपने साथ बाहर जाने के लिए पूछता है ।
वो तैयार हो जाती है वो जब बाहर जाते है Mj तो पीटर से कहती है के मुझे पता है के तुम spider man हो ।ये सुनकर पीटर हैरान हो जाता है। और बाद में मां लेता है के वो ही spider man है।
उसको ये भी पता चल जाता है कि मिस्टिरियो कोई सुपर हीरो नही है ।वो प्रोजेक्टर के द्वारा उन दानवो का भरम फैला रहा है ये सब उसने आयरन मैन के उस चश्मे के लिए किया था ।
मिस्टिरियो को भी ये पता चल जाता है कि पीटर को उसकी सचाई पता चल गई है इसलिए वो पीटर को मारने की कोशिश करता है। पर पीटर बच जाता है।
और वो किसी दूसरे शहर में पहुंच जाता है ।वो हैप्पी को फ़ोन करके उस शहर में बुलाता है।
और टोनी स्टार्क के जेट में आने लिए एक सूट तैयार करता है।
उधर।मिस्टिरियो भी अबकी बार बहुत बड़े दानव का भरम पैदा करता है और उनको ड्रोन के द्वारा कंट्रोल करता है ।
वहाँ पर spider man आ कर उन ड्रोन्स को नष्ट करने लग जाता है ।और मिस्टिरियो से टोनी स्टार्क का चश्मा लेकर  सभी ड्रोन्स को रोक देता है ।और Mj पीटर की इच्छा को पूरा करती है । इस इच्छा के बारे में जानने के लिए मूवी देखिये की मज ने पीटर की कौनसी इच्छा पूरी की।




Comments

Popular posts from this blog

Top 10 current affairs 10 September 2019 in hindi soch

Navratri 2019: Mata chandraghanta ki katha in hindi soch