Jio giga fiber plan and speed in tech stories in hindi soch

Jio giga fiber plan and speed in tech stories in hindi soch

Jio giga fiber plan and speed

Jio giga fiber plan and speed

Jio giga fiber plan and speed

हेलो दोस्तो आपका स्वागत है tech stories in hindi soch में और मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया।दोस्तो जब से मुकेश अंबानी जी jio को लॉन्च किया है ।
तब से jio अपने नए नए प्लान से इंडियन कस्टमर्स को अपनी और आकर्षित करता रहा है ।
जैसे jio ने जब अपना सिमकार्ड लॉन्च किया था तब वो 6 महीने फ्री 1 जब data इंटरनेट व अनलिमिटेड कॉलिंग लेकर आया था तभी से jio ने धूम मचा दी थी।
फिर वो 349 का रिचार्ज लेकर आया जिसमे जो वो ही प्लान था जो उसने फ्री वाले में दिया था।
तब दूसरे नेटवर्क जैसे आईडिया वोडाफोन आदि का प्लान इतने रुपये में ही बस 1 gb data मिलता था।
 Jio के इस प्लान ने सभी नेटवर्क को अपना रेट कम करने पर मजबूर कर दिया था।
फिर मुकेश अम्बानी जी ने  jio giga fiber लॉन्च करने का एलान किया ।

Jio giga fiber क्या है

         ये एक ऐसी ब्रॉडबैंड सर्विस है जिसके माध्यम से हमको ििनटरनेट के साथ साथ tvसर्विसेज भी उपलब्ध होंगी।
बता दे कि Jio giga fiber को पिछले साल 5 लाख घरों में टेस्टिंग किया गया है।
मुकेश अम्बानी जी ने इस सर्विस को 5 सितम्बर को व्यवसायिक तौर पर लॉन्च करने का एलान किया है।
इस सर्विस में 700 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक के प्लान शामिल है।
इसके डेटा स्पीड की बात करे तो इसकी स्पीड 100 mbps से लेकर 1 gbps तक हो सकती है।
ये स्पीड अमेरिका की एवरेज स्पीड से ज्यादा होगी क्योंकि अमेरिका की एवरेज स्पीड 90 mbps है और jio giga fiber की मिनिमम स्पीड 100 mbps होगी और मैक्सिमम स्पीड 1 gbps होगी ।
साथ ही बता दे कि अब jio giga fiber का नाम बदल कर jio fiber कर दिया गया है ।
इसके पीछे के कारण का अभी तक पता नही चला है कि jio giga fibar का नाम क्यो बदला गया है।
दोस्तो आपको ये पोस्ट कैसा लगा कॉमेंट करे अगर अच्छा लगे तो शेयर करे । धन्यवाद।

    

Comments

Popular posts from this blog

Life of Shri Madhavdas ji maharaj spiritual stories in English

Maharaja Chakraven's story best spiritual stories in English

Top 25 Current affairs 31 august 2019 in hindi soch