spiritual story of inspiration in spiritual story in hindi soch

Spiritual story of inspiration in Spiritual short story in hindi soch





Spiritual short story in hindi soch

spiritual story of inspiration

spiritual story of inspiration

spiritual story of inspiration


हेलो दोस्तो आपका स्वागत है

Spiritual short story in hindi soch

 में और मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया।
दोस्तो spiritual world इतना विशाल है कि अगर हम अपनी पूरी जिंदगी लगा दे तो भी इसको समझ नही पाएंगे।
लेकिन spiritual world में एक पार्ट योग भी आता है ।जिसे हमारे ऋषि मुनियों ने कई गर्न्थो के माध्यम से समझाया है । योग में एक पार्ट आता है ध्यान योग ।दोस्तो ध्यान योग में हम अपना पूरा ध्यान एक ही चीज पर केंद्रित करते है जिससे हमें बहुत सी मानसिक शक्तियां प्राप्त होती है।
चलिये इसे एक कहानी से समझते है

A teacher and student and the tiger story

 एक बार एक teacher और एक student एक जंगल मे गए ।और वो जंगल के बीच मे पहुंच गए। वहाँ पर उनको एक शेर की आवाज सुनाई दी ।
वो वहाँ से आगे बढ़े तो उनको एक शेर दिखाई दिया ।शेर को देखकर शिष्य डर गया और वहां से भागने का विचार करने लगा ।लेकिन उसके गुरु शांत खड़े थे ।
वो उनको शांत खड़ा देखकर उनसे पूछा कि अब हमें क्या करना चाहिए तब गुरुजी ने कहा कि हमारे पास अभी कई रास्ते है पहला यहाँ से भाग जाएं लेकिन अगर हम भागेंगे तो वो शेर हमसे तेज भाग सकता है और हमे खा सकता है।दूसरा रास्ता है के हम इस शेर से लड़ें लेकिन उस सूरत में भी वो हमको मार देगा क्योकि वो हमसे ज्यादा ताकतवर है।

तीसरा रास्ता है कि हम प्यार और अपने स्पिरिचुअल पावर से इसके माइंड को कंट्रोल करें और अपनी spiritual power का इस्तेमाल करे।
अब तुम ये डिसाइड करो ।कि तुमको क्या करना है।
शिष्य बोला आप गुरु है जो करेंगे वो सही होगा।
 गुरुजी ने ध्यान लगाया और उस शेर के माइंड को spiritual कर दिया और वो शेर वहाँ से चला गया।
ये देख कर शिष्य ने ध्यान योग सीखा और इस विद्या पर महारथ हासिल किया।
दोस्तो हमारी माइंड की पावर कितनी है ये हम सोच भी नही सकते।
हम बस अपने माइंड के 10 से 15 प्रतिशत हिस्से का ही इस्तेमाल करते है।
अगर गुरु सही मिले तो हम इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल कर सकते है ।पर आज के युग मे योग्य गुरु बहुत ही मुश्किल से मिलते है।
दोस्तो आपको ये पोस्ट कैसा लगा कॉमेंट करे अगर अच्छा लगे तो शेयर करे। धन्यवाद।


Comments

Popular posts from this blog

Top 10 current affairs 10 September 2019 in hindi soch

Navratri 2019: Mata chandraghanta ki katha in hindi soch