हरियाणा और महाराष्ट्र election result 2019. In hindi soch.

latest stories in hindi soch 

हरियाणा और महाराष्ट्र election result 2019. In hindi soch.

Maharashtra Assembly Elections results 2019
Maharashtra Assembly Elections results

हेलो दोस्तो मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया और आपका स्वागत है latest stories in hindi soch पर ।दोस्तो हरियाणा और महाराष्ट्र में इन दिनों चुनाव की चहल पहल है और आज दोनों राज्यो के चुनाव के नतीजे आ गए है।तो चलिए शुरू करते है।

महाराष्ट्र में बीजेपी ने फिर बजाया जीत का डंका

महाराष्ट्र में इस बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी ।महाराष्ट्र में कुल 288 सीटो पर चुनाव हुए जिनमें जीत के लिए 145 सीटो की जरूरत थी लेकिन बीजेपी+को कुल 161 सीट से जीत प्राप्त हुई है।जिसमे बीजेपी को 105 और शिवसेना को 56 सीटो पर जीत प्राप्त हुई है।महाराष्ट्र में अब बीजेपी की सरकार बनना तय हो गया है। देवेन्द्र फडणवीस फिर से महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर का भार उठायेगे।
पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी+को 185 सीटो पर जीत प्राप्त हुई थी।
जो कि इस चुनाव में 24 सीट घटकर 161 सीट पर ही जीत मिली है।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस+एनसीपी को कुल 102 सीटो पर जीत प्राप्त हुई है। जो कि पिछले चुनाव नतीजो से 17 सीटे अधिक है और वही अन्यो को 25 सीट मिली है।

हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार

हरियाणा में किसकी सरकार बनेगी ये अभी तय नही है।
वही अगर हरियाणा के चुनाव नतीजों की बात करे तो हरियाणा में कुल 90 सीटों पर चुनाव हुए और बीजेपी को कुल 40 सीटों पर विजय मिली जबकि पूर्ण बहुमत के लिए 46 सीट की जरूरत थी।
वही कोंग्रेस ने भी 31 सीटों पर जीत हासिल की।
बीजेपी को पिछले विधानसभा चुनाव में हरियाणा में 47 सीट मिली थी जो 7 सीट  घटकर 40 सीट प्राप्त हुई।
और कांग्रेस को 15 सीटे मिली थी जो कि इस चुनाव में 16 सीट बढ़कर 31सीट मिली।
वही दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी को 10 सीट प्राप्त हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

Top 10 current affairs 10 September 2019 in hindi soch

Navratri 2019: Mata chandraghanta ki katha in hindi soch