भगवान राम ने सीता को वापिस जंगल मे क्यो भेज दिया था? Spiritual short story in hindi soch

भगवान राम ने सीता को वापिस जंगल मे क्यो भेज दिया था? Spiritual short story in hindi soch




भगवान राम ने सीता को वापिस जंगल मे क्यो भेज दिया था? In hindi soch
Bhagvan ram 


दोस्तो आपका स्वागत है Spiritual short story in hindi soch में और मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया।
दोस्तो  राम जी और सीता जी की कहानी तो आपने रामायण में पढ़ी है।
 वहाँ पर जब राम अयोध्या वापिस आये थे ।उसके बाद कि कुछ स्टोरी मैं आपके सामने बताने जा रहा हु। तो चलिए शुरू करते है।

भगवान राम ने सीता को वापिस जंगल मे क्यो भेज दिया था?

Spiritual short story in hindi soch


 भगवान राम के अयोध्या वापिस आने के बाद अयोध्या में बहुत खुशिया मनाई गई और राम जी और सीता जी को बहुत समय के बाद ये खुशिया प्राप्त हुई थी।(मैं यहां पर राम जी के मानवीय रूप की बात कर रहा हु।क्योकि राम जी तो स्वयं ही सुख के धाम है उनको तो दुख छू भी नही सकता। मैं उनके लीला रूप की बात कर रहा हूँ।)
तो राम  जी और सीता जी बहुत खुश थे लेकिन उनकी खुशी ज्यादा समय तक रहने वाली नही थी । राम जी ने राजा बनने के बाद गुप्त रूप से अपने राज्य का हाल देखने का निश्चय किया और रूप बदल कर आये।
वहाँ पर एक व्यक्ति ने अपनई धर्मपत्नी को घर से निकाल दिया।क्योकि वो एक रात किसी दूसरे के घर गुजार कर आई थी।
उसने कहा कि बहुत तेज बारिश की वजह से उसको रुकना पड़ा ।लेकिन उसका पति नही माना और कहा कि मैं राजा राम नही जो 1 साल तक दूसरे के घर मे रही सीता  को अपना लिया।कई लोगो ने उसका समर्थन किया।
ये बात धिरे धीरे राज्य में फैलने लगी राम जी की प्रजा में ये बात होने लगी कि राम जी को माता सीता का त्याग कर देना चाहिए।
राम जी अब धर्मसंकट में पड़ गए कि उनको क्या करना चाहिए । उनकी समझ मे नही आ रहा था कि वो राजधर्म निभाये या पति धर्म।वो अपने गुरु के पास गए और उनसे पूछा कि मुझे राजधर्म निभाना चाहिए या कोई व्यक्तिगत धर्म तब उनके गुरु वशिष्ठ जी ने कहा कि आप एक राजा है और राजा का पहला धर्म राजधर्म है।

तुमको राजधर्म निभाना चाहिए।
राम जी ने गुरु की आज्ञा मानी और राजधर्म को निभाने के लिए माता सीता का त्याग कर दिया।



Comments

Popular posts from this blog

Top 10 current affairs 10 September 2019 in hindi soch

Navratri 2019: Mata chandraghanta ki katha in hindi soch