Crazy scientist horror story in hindi soch indian horror story short
Crazy scientist horror story in hindi soch indian horror story
आज मैं आपके लिए फिर से एक horror story लेकर आया हु।मुझे आशा है कि आपको मेरी कहानी पसन्द आएगी।
A scientist clones his family that died in an road accident — but soon learns the repercussions of playing God in hindi
एक बार एक साइंटिस्ट अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ घूमने के लिए एक वाटर पार्क जाते है। रास्ते मे वापिस आते समय उसके लड़के को गाड़ी के बाहर एक पप्पी दिखाई देता है।उसके दोनों बच्चे जिद करने लग जाते है कि उनको वो पप्पी चाहिए।तब वो साइंटिस्ट अपनी गाड़ी को पीछे लेकर रोकता है और गाड़ी से उतर कर उस पप्पी को लाने के लिए गए।कि तभी एक ट्रक तेजी से आकर उनकी गाड़ी को टक्कर मारता है।ये देखकर वो साइंटिस्ट भागकर अपने परिवार के पास जाता है।लेकिन उन सब की मौके पर ही मौत हो जाती है।वो उनके सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहा था।फिर उसने एक एक्सपेरिमेंट शुरू किया। उसके पास अपनी फैमिली के डीएनए सैम्पल थे।उसने बहुत मेहनत से अपने पूरे परिवार का क्लोन बना लिया।अब उसने सोचा कि वो अपने परिवार के साथ अच्छे से रहेगा।लेकिन उसके बनाये क्लोन उसके कन्ट्रोल से बाहर निकलने लगे।उसकी पत्नी का क्लोन रोज किसी नए मर्द के साथ रात बिताने की आदि हो गयी।और उसके बच्चे भी रोज किसी न किसी के साथ झगड़ा करके आते थे।उनके अंदर कुछ अनदेखे बदलाव भी होने लगे।जैसे जब वो गुस्सा होते थे तो उनका चेहरा किसी घोस्ट की तरह हो जाता था।और कई बार तो वो तीनो आपस मे ही झगड़ते थे और एक दूसरे के शरीर को घायल कर दिया करते थे ।कई बार तो उन्होंने उस साइंटिस्ट को भी घायल कर दिया था।
इस सब से वो बहुत ही स्ट्रेस में रहने लगा कि उसने अपने लिए उनको बनाया था।लेकिन वो तो अपनी ही जिंदगी जी रहे है ।मैं उनका भगवान हु उनको बनाने वाला हु वो मेरी ही बात नही मानते ।कई बार तो उन्होंने मुझे मारने की कोशिश की थी।
अब और नही।वो सोचता है कि जब मैं उनको बना सकता हु तो मिटा भी सकता हु और एक रात जब सब सोये होते है।वो अपने बच्चों के क्लोन पर एक केमिकल डालता है।जिससे वो पिघलने लग जाते है।लेकिन उसकी पत्नी का क्लोन उसको देख लेती है। और उस पर हमला कर देती है ।वो उसपर भी उस केमिकल को डालना चाहता है।लेकिन उससे पहले ही उसकी पत्नी के क्लोन ने उसपर हमला कर दिया और वो केमिकल नीचे गिर गया।
अब उसके पास बस एक बोतल और थी उस केमिकल की।लेकिन वो उसके कमरे में था।
वो अपने बच्चों के कमरे से भागता हुआ अपने कमरे में जाता है।लेकिन उसकी पत्नी का क्लोन भी उसके पीछे भागता है।
और पीछे से उसके ऊपर चाकू फेंककर हमला करती है।उसको वो चाकू लग जाता है।लेकिन वो किसी भी तरह अपने कमरे से वो केमिकल निकालकर उसके ऊपर दाल देता है।
इसप्रकार वो पिघल जाती है और वो साइंटिस्ट भी मर जाता है।और भगवान बनने का नतीजा भुगतता है।
A scientist clones his family that died in an road accident — but soon learns the repercussions of playing God in hindi
Once a scientist goes to a water park to hang out with his wife and two children. On the way back, his boy sees a puppy outside the car. Both of his children insist that they want that puppy. Then the scientist stops his car and stops and bring that puppy. When a truck comes speeding and hits his car, he runs to the scientist and goes to his family, but they all die on the spot. He could not get out of the room. Then he started an experiment. He had DNA samples of his family. He worked hard to clone his entire family. Now he thought that he would be well with his family. But his clones started coming out of his control. His wife's clone rose daily. It was time to spend a night with a new man, and his children also used to come to fight with someone every day. If they were like, then their face would be like a ghost. And many times they used to fight among themselves and injured each other's body. Sometimes they also injured that scientist.
From this he started living in the very stress that he had made them for himself, but he is living his own life. I am his God, he is going to make them, he does not listen to me. Sometimes he has to kill me Was tried.
Not anymore. He thinks that when I can make them, I can even erase them and one night when everyone is asleep, he puts a chemical on his children's clones, so that they start melting. But his wife's The clone sees it. And attacks him. He also wants to put the chemical on him. But before that, his wife's clone attacked him and the chemical fell down.
Now all he had was a bottle of chemical, but it was in his room.
He runs from his children's room to his room, but his wife's clone also runs after him.
And by throwing a knife at him from behind, he gets that knife. But he somehow removes the chemical from his room and pours it on it.
Thus, it melts and the scientist dies as well and suffers the consequences of becoming God.
Crazy scientist short horror story indian horror story
हेलो दोस्तोआपका स्वागत है hindi soch पर और मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया।आज मैं आपके लिए फिर से एक horror story लेकर आया हु।मुझे आशा है कि आपको मेरी कहानी पसन्द आएगी।
A scientist clones his family that died in an road accident — but soon learns the repercussions of playing God in hindi
Hindi soch |
एक बार एक साइंटिस्ट अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ घूमने के लिए एक वाटर पार्क जाते है। रास्ते मे वापिस आते समय उसके लड़के को गाड़ी के बाहर एक पप्पी दिखाई देता है।उसके दोनों बच्चे जिद करने लग जाते है कि उनको वो पप्पी चाहिए।तब वो साइंटिस्ट अपनी गाड़ी को पीछे लेकर रोकता है और गाड़ी से उतर कर उस पप्पी को लाने के लिए गए।कि तभी एक ट्रक तेजी से आकर उनकी गाड़ी को टक्कर मारता है।ये देखकर वो साइंटिस्ट भागकर अपने परिवार के पास जाता है।लेकिन उन सब की मौके पर ही मौत हो जाती है।वो उनके सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहा था।फिर उसने एक एक्सपेरिमेंट शुरू किया। उसके पास अपनी फैमिली के डीएनए सैम्पल थे।उसने बहुत मेहनत से अपने पूरे परिवार का क्लोन बना लिया।अब उसने सोचा कि वो अपने परिवार के साथ अच्छे से रहेगा।लेकिन उसके बनाये क्लोन उसके कन्ट्रोल से बाहर निकलने लगे।उसकी पत्नी का क्लोन रोज किसी नए मर्द के साथ रात बिताने की आदि हो गयी।और उसके बच्चे भी रोज किसी न किसी के साथ झगड़ा करके आते थे।उनके अंदर कुछ अनदेखे बदलाव भी होने लगे।जैसे जब वो गुस्सा होते थे तो उनका चेहरा किसी घोस्ट की तरह हो जाता था।और कई बार तो वो तीनो आपस मे ही झगड़ते थे और एक दूसरे के शरीर को घायल कर दिया करते थे ।कई बार तो उन्होंने उस साइंटिस्ट को भी घायल कर दिया था।
इस सब से वो बहुत ही स्ट्रेस में रहने लगा कि उसने अपने लिए उनको बनाया था।लेकिन वो तो अपनी ही जिंदगी जी रहे है ।मैं उनका भगवान हु उनको बनाने वाला हु वो मेरी ही बात नही मानते ।कई बार तो उन्होंने मुझे मारने की कोशिश की थी।
अब और नही।वो सोचता है कि जब मैं उनको बना सकता हु तो मिटा भी सकता हु और एक रात जब सब सोये होते है।वो अपने बच्चों के क्लोन पर एक केमिकल डालता है।जिससे वो पिघलने लग जाते है।लेकिन उसकी पत्नी का क्लोन उसको देख लेती है। और उस पर हमला कर देती है ।वो उसपर भी उस केमिकल को डालना चाहता है।लेकिन उससे पहले ही उसकी पत्नी के क्लोन ने उसपर हमला कर दिया और वो केमिकल नीचे गिर गया।
अब उसके पास बस एक बोतल और थी उस केमिकल की।लेकिन वो उसके कमरे में था।
वो अपने बच्चों के कमरे से भागता हुआ अपने कमरे में जाता है।लेकिन उसकी पत्नी का क्लोन भी उसके पीछे भागता है।
और पीछे से उसके ऊपर चाकू फेंककर हमला करती है।उसको वो चाकू लग जाता है।लेकिन वो किसी भी तरह अपने कमरे से वो केमिकल निकालकर उसके ऊपर दाल देता है।
इसप्रकार वो पिघल जाती है और वो साइंटिस्ट भी मर जाता है।और भगवान बनने का नतीजा भुगतता है।
A scientist clones his family that died in an road accident — but soon learns the repercussions of playing God in hindi
Once a scientist goes to a water park to hang out with his wife and two children. On the way back, his boy sees a puppy outside the car. Both of his children insist that they want that puppy. Then the scientist stops his car and stops and bring that puppy. When a truck comes speeding and hits his car, he runs to the scientist and goes to his family, but they all die on the spot. He could not get out of the room. Then he started an experiment. He had DNA samples of his family. He worked hard to clone his entire family. Now he thought that he would be well with his family. But his clones started coming out of his control. His wife's clone rose daily. It was time to spend a night with a new man, and his children also used to come to fight with someone every day. If they were like, then their face would be like a ghost. And many times they used to fight among themselves and injured each other's body. Sometimes they also injured that scientist.
short horror story |
From this he started living in the very stress that he had made them for himself, but he is living his own life. I am his God, he is going to make them, he does not listen to me. Sometimes he has to kill me Was tried.
Not anymore. He thinks that when I can make them, I can even erase them and one night when everyone is asleep, he puts a chemical on his children's clones, so that they start melting. But his wife's The clone sees it. And attacks him. He also wants to put the chemical on him. But before that, his wife's clone attacked him and the chemical fell down.
Now all he had was a bottle of chemical, but it was in his room.
He runs from his children's room to his room, but his wife's clone also runs after him.
And by throwing a knife at him from behind, he gets that knife. But he somehow removes the chemical from his room and pours it on it.
Thus, it melts and the scientist dies as well and suffers the consequences of becoming God.
Comments
Post a Comment