Halloween's fear night Horror story in hindi soch indian horror story part 2

        Halloween's fear night

Halloween's fear night Horror story in hindi soch indian horror story 
Halloween's fear night
Halloween's fear night 


Halloween's fear night Horror story in hindi soch indian horror story 
हेलो दोस्तो आपका फिर से स्वागत है hindi soch पर और मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया ।
दोस्तो कल मैंने एक कहानी की शुरुआत की थी ।जिसका नाम था Halloween's fear night ।
जिसमे सुरेश के पड़ोस में एक फैमिली रहने को आती है।
अब वो नए पड़ोसी सुरेश को अपने घर halloween party के लिए इनवाइट करता है।
Halloween's fear night Horror story in hindi soch indian horror story 
 वो नए पड़ोसी घर को halloween के लिए तैयार करते है और पूरे घर को भूतिया बना देते है ।फिर वो खुद भी भूतिया कॉस्ट्यूम पहन कर तैयार हो जाते है।वो अपने घर के बाहर कद्दू को काटकर उसके मुंह नाक और आँख बनाते है और उसके अंदर एक मोमबत्ती रखकर अपने घर के बाहर रख देते है।वो के कद्दुओ को काटकर अपने घर के बाहर रखते है।
सुरेश और उसकी पत्नी भी भूतिया कॉस्ट्यूम पहन कर आती है।
अब वो पार्टी को सेलिब्रेट करने शुरू करते है।कि तभी लाइट चली जाती है।सब लोग डरने लगते है।
सुरेश बोलता है मैं देखके आता हूं और वो बिजली के बोर्ड के पास उसको देखने चला जाता है।
अब वह पर बहुत अजीब अजीब आवाजें आने लग जाती है।
सुरेश की पत्नी को डर लगने लगता है।
और वो जोर से चिलाती है।सुरेश चलो घर चलते है।
सुरेश बोला अभी आता हूं कि तभी।सुरेश के नए पड़ोसी असली भूत में बदल जाते है और सुरेश की पत्नी को मारने के लिए एक बड़ा सा चाकू उसके ऊपर फैंकते है।
लेकिन वो उनके वार से बच जाती है और वहाँ से भाग कर एक दूसरे कमरे में चली जाती है और छूप जाती वो ये द्वख कर हैरान हो जाती है कि वहाँ पर बहुत से नरकंकाल पड़े थे ।ये देखकर बहुत डर जाती है। सुरेश जब वापिस आता है तो उसको उसकी पत्नी नही दिखती और वो दोनों बाप बेटे भी गायब होते है।सुरेश समझ जाताहै की कोई न कोई बात है।
और वो अपने मोबाइल से पोलिस को फोन करता है।
फिर वो अपनी पत्नी को ढूढते ढूंढते उस कमरे में चला जाता है।वो वहाँ पर नरकंकाल देखकर डर जाता। है और ऊनी पत्नी के साथ वहाँ से भगने की कोशिश करता है।और वहाँ से भाग निकलता है।और वो मोहल्ला छोड़कर दूसरी जगह चला जाता है।
ये halloween उसकी जिंदगी की सबसे बुरी याद थी।
धन्यवाद।




Comments

Popular posts from this blog

Top 10 current affairs 10 September 2019 in hindi soch

Navratri 2019: Mata chandraghanta ki katha in hindi soch