एक मे दो heart touching story in hindi soch.part 2

एक मे दो heart touching story in hindi soch.

       एक मे दो A heart touching story .

heart touching story in hindi soch

heart touching story in hindi soch


अब प्रिंसिपल ने सूर्या के पापा को बुलाया और उनसे सूर्या की शिकायत की।उसके पिता सूर्या को घर ले गए ।
संचिता ने कहा बेटा वंश तुमने उन लोगो को क्यो मारा तब वंश बोला माँ वो सूर्या को मार रहे थे।
और आपने ही कहा था कि अपने भाई की रक्षा करना क्योकि ये बहुत सरल स्वभाव का है।
इसलिए मैंने उनको मारा था।संचिता ने कहा बेटा तुम दो हो मगर तुम्हारा शरीर एक ही है।अगर तुम कोई गलती करोगे तो उसकी सजा सूर्या को भी मिलेगी।
मैने तुमको कहा था कि इसकी मदद करो लेकिन ये सोचकर कि इससे सूर्या और तुमको कोई नुकसान ना हो।
ये सुनकर वंश की आंखों में आंसू आ गए वो रोने लगा।संचिता ने वंश को गले से लगा लिया। अब दोनों बड़े हो गए और कॉलेज में जाने लगे।
आब जब भी सूर्या किसी मुसीबत में होता तो वंश उसको बचा लेता था।वैसे सूर्या भी पढ़ने में बहुत होशियार था और वंश भी लेकिन दोनों का इंट्रेस अलग अलग सब्जेक्ट में था।
जैसे सूर्या को कॉमर्स पसन्द था और वंश को साइंस पसन्द थी।

वंश का त्याग

सूर्या और वंश बहुत ही मामलों में अलग थे ।जैसे कपड़ो में सूर्या को फॉर्मल कपड़े पसन्द थे लेकिन वंश को कैजुअल कपड़े पसन्द थे।
उन दोनो ने अपना टाइम बांट लिया था।सुबह से शाम तक सूर्या रहेगा और शाम से सुबह तक वंश रहेगा।
लेकिन अगर दूसरे को जरूरत होगी तो आ सकते हो ।
एक दिन सूर्या सड़क पार कर रहा था। की तभी एक गाड़ी ने सूर्या को टक्कर मारी।
सूर्या बेहोश हो गया लेकिन वंश होश में था।
वंश को जल्दी से हॉस्पिटल पहुंचाया गया । वंश ने एक फ़ोन नम्बर देकर अपने फ़ैमिली डॉक्टर को बुलाया।वो भी ब्रेन स्पेसलिस्ट था।
उसके माता पिता भी हॉस्पिटल आ गए।उन लोगो ने वहाँ के डॉक्टर को सूर्या और वंश की पूरी बात बताई।
अब वो डॉक्टर ऑपरेशन के लिए गया वंश होश में था।लेकिन सूर्या बेहोश था और तभी रिपोर्ट आ गयी।
वंश ने पूछा कि क्या है रिपोर्ट में तो डॉक्टर ने कहा कि तुम्हारे सर की नसें बहुत ही डैमेज हो गयी है और वो एक ही दिमाग का प्रेशर झेल सकती है
इसलिए ऑपरेशन करके सूर्या के दिमाग को निकालना पड़ेगा।
ये सुनकर वंश रोने लगा और कहा कि मेरी माँ सूर्या से बहुत प्यार करती है।
इसलिए सूर्या का जिंदा रहना ज्यादा जरूरी है। वंश बोला मेरा दिमाग निकाल लो।
तब डॉक्टर ने उसके दिमाग को सूर्या के शरीर से अलग कर दिया। जब सूर्या को होश आया तब उसको सब बात का पता चला कि कैसे वंश ने उसकी जान बचाने के लिए अपनी जान दे दी।
उसने मरते हुए अपनी माँ को दिया।वचन निभाया। सभी भावनाओ में बहकर रोने लगे।

Two heart touching story in hindi soch.

       Two in a heart touching story.

Now the principal called Surya's father and complained to Surya and his father took Surya home.


Sanchita said, son, why did you hit those people, then the vansh said that mother,they was beat Surya.


And you had said that to protect your brother because it is very simple nature.


That's why I beat them. Sanchita said, son, you are two, but your body is the same. If you make a mistake, then Surya will be punished.


I told you to help it but thinking that it does not harm Surya and you.


Hearing this, the tears descended in the eyes of the dynasty and he started crying. Sanchita embraced the dynasty. Now both grew up and started attending college.


Now whenever Surya was in trouble, the dynasty would save him. So Surya was also very intelligent in reading and the dynasty too, but both of them had different subject.


Just like Surya liked commerce and dynasty liked science.

Sacrifice of vansh


Surya and vansh were different in many respects. In clothes like Surya liked formal clothes but the vansh liked casual clothes.


Both of them had divided their time. Sun will remain from morning to evening and descent from evening to morning.


But if others need it, you can come.


One day Surya was crossing the road. Then a vehicle hit Surya.


Surya fainted but the dynasty was conscious.


The clan was quickly rushed to the hospital. Vansh called his family doctor by giving him a phone number. He was also a brain specialist.


His parents also came to the hospital. Those people told the doctor there about the whole thing about Surya and Dynasty.


Now that doctor was conscious of the Gaya dynasty for the operation, but Surya was unconscious and then the report came.


Vansh asked what is in the report, the doctor said that the vein of your head is very damaged and she can withstand the pressure of a single brain.


So Surya's mind will have to be removed by performing the operation.


On hearing this, the dynasty started crying and said that my mother loves Surya very much.


So it is more important for Surya to stay alive. Dynasty said take out my mind.

The doctor then separated her mind from Surya's body. When Surya was conscious, he came to know about how the dynasty gave their lives to save his life.


He gave it to his mother while dying. All started crying in emotions.

Comments

Popular posts from this blog

Story for kids ,story for kids with moral करामाती डमरू in hindi soch

बर्बरीक एक महान योद्धा in Spiritual short story in hindi soch

पिता का बेटे के लिए प्यार Motivational stories in hindi soch