मुश्किल का हल आसान है motivational stories.
अमीर व्यक्ति और एक समझदार व्यक्ति मुश्किल का हल आसान है motivational stories. हेलो दोस्तों आपका स्वागत है motivational stories में दोस्तो हम सब पर कभी न कभी कोई ना कोई मुश्किल आती रहती है । और हम उसका हल निकालने के लिए जमीन आसमान एक कर देते हैं।दोस्तो कई बार तो मुश्किल का हल हमारे आंखों के सामने होता है पर हम उसको देख नही पाते और दूसरी चीजों में उसका हल ढूंढते रहते है । दोस्तो हम इस बात को एक कहानी की मदद से समझते है । अमीर व्यक्ति और एक समझदार व्यक्ति-- एक बार एक अमीर व्यक्ति होता है उसके पास बहुत प्रोपर्टी और पैसा होता है।एक बार उसकी आँखों मे जलन होने लगती है ।और वो पानी से अपनी आंखें धोता है ।थोड़ी देर के लिए उसकी आंखें ठीक हो जाती है लेकिन कुछ समय बाद वापिस उसकी आंखें जलने लग जाती है । फिर वो एक डॉक्टर के पास जाता है दावा से कुछ समय के लिए ठीक हो जाता है ।लेकिन कुछ समय बाद उसकी आँखों मे ज्यादा जलन होने लगती हैं।तो वो डॉ के पास फिर जाता है ।डॉ उसका अब अच्छी तरह से चेकअप करता है और उसको बताता है कि उसको कलर एलर्जी हो गयी है वो अगर हरे रंग के अलावा किसी और...