Maharaja chakrven ki kahani Best spritual stories in hindi
Maharaja chakrven ki kahani Best spritual stories in hindi हेलो दोस्तो आपका स्वागत है आपके अपने spritual kahaniya में और मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया । दोस्तो अगर आपने रामायण पढ़ी है तो आप रावण को तो जानते ही होंगे। वो रावण जो सभी देवताओं को अपने पैरों में रखता था । दोस्तो वो रावण एक राजा के नाम के प्रभाव से डर गया था और उसने उस राजा को टैक्स दिया था । दोस्तो तो चलिए शुरू करते है दोस्तो रघु वंश में कई धर्मात्मा और तेजस्वी राजा हुए है ।उन्ही में से एक थे महाराजा चक्रवेण ।दोस्तो महाराजा चक्रवेण एक धर्मात्मा राजा थे ।वे अपने राज्य को अच्छे तरीके से चला रहे थे ।यहाँ तक कि वे अपने परिवार का खर्च भी खुद खेती करके किया करते थे। एक दिन उनके राज्य में मेला लगा था । उस मेले में राज्य के सभी लोग आए थे ।उनकी रानी भी गयी तो उनके मंत्री की पत्नी ने उनको ये कहा कि हे रानी आप महारानी है और आपने न तो कोई गहने पहने है ना कोई रानी के वस्त्र आपसे तो अच्छी हम लग रही है । ये बात रानी को बुरी लगी और वो राजा से रुठ गयी । राजा ने उनसे पूछा कि रानी आप क्यो रूठी हो ।तो रानी ने मेले ...