गहरा प्यार love story in hindisoch part 2
गहरा प्यार love story in hindisoch part 2 गहरा प्यार love story in hindi गहरा प्यार love story in hindi दोस्तो आपका स्वागत है love story in hindisoch में और मैं हु आपका दोस्त मुंगेरी ढालिया ।दोस्तो मैने पिछली पोस्ट में एक स्टोरी लिखी थी।उसका नाम था गहरा प्यार आज मैं उस कहानी का आगे का भाग लेकर आया हु। गहरा प्यार लेकिन रानी ये बात नही कह पाई की वो भी मुझसे प्यार करती है।और 1 महीने बाद उसकी शादी हो गयी।और वो ससुराल चली गयी मैने रानी को भूलने की बहुत कोशिश की पर उसकी याद मेरे दिल से जाती है नही थी। इसलिए मैंने उसके याद में शायरी लिखने लग गया ।मैं बस अपनी शायरी में ही खोया रहता था।एक दिन मेरा एक दोस्त मेरे घर आया और उसने कहा कि तुम ये क्या लिखते रहते हो ।और उसने मेरी किताब पढ़ कर अपने पास ही रख ली ।और वहाँ से चला गया । दो दिन बाद वो मेरे पास आया और मुझको कहा कि मैंने तुम्हारी डायरी एक डायरेक्टर को दिखाई । वो तुमको अपनी फिल्म में गीतकार के तौर पर रखना चाहता है। मैंने कहा कि मैं सिर्फ दर्द भरी शायरी ही लिखता हूं ।तो मेरा दोस्त बोला कि तुमने प्यार किया था ना । अब उस प्...